Artistic Talent

Artistic Talent
Artistic Talent

Wednesday, 12 July 2017

आतंकी हमला हिन्दू भक्तो और हिन्दुओ पर क्यो

जब अपने ही देशके प्रसिद्ध मंदिरो मे दर्शन के लिए सैन्य सुरक्षा की आवश्यकता बहुत कुछ कहती है पर हम इसकी अनदेखी पिछले 70 वर्षो से करते चले आ रहे है आखिर क्यो?
       अभी तक देश मे रहे नेत्रत्व ने इन बिगड़ती हुई परिस्थितियो को समझा नही या समझने का प्रयास नही किया, महत्व नही दिया या फिर जानबूझकर इन सम्याओ को पाल कर रक्खा गया पर कारण कुछ भी हो आखिरकार निहत्थे हिन्दू या फिर सैनिक ही मरते है
     अमरनाथ मे हुए आतंकी हमले का संज्ञान लेते हुए हमे ऐसा लगता है जैसे हिन्दुओ मे उनकी धर्मिक आस्था को तोड़ने नही कुचलने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु इसको रोकने का प्रयास दिखावे के लिए जरूर किया जाता है
      कड़ाई से न करने के पीछे राजनैतिक हरामखोरी ही  दिखाई देती है क्योकि धर्मनिर्पेक्षता का अर्थ किसी भी धर्म के साथ बिना भेदभाव करते हुए मानवीय मूल्यो को सर्वोपरि रखकर समानता से कार्यवाही करना है परन्तु गुलाम भारत मे ऐसा सम्भव नही था पर आजाद भारत मे यह सभी सम्भव हो सकता था पर चाटुकारो ने ऐसा नही होनो दिया
         भारत के खण्ड कर दिए हिस्सा पाए फिरभी  चैनसे नही रहने देते आखिर क्या चाहते है पाक सीमा पर तनाव घुसपैठ तथा कश्मीर व उसके रास्ते आतंक को पूरे देश मे फैलाना इन गतिविधियो पर रोकथाम के लिए कोई कार्यवाही जाँच आदि की जाती है तो इन आतंकी गतिविधियो मे संलिप्त लोगो को संरक्षण देने वाले जयचन्द सेक्युलर का ठीकरा फोड़ते है
         वास्तव मे भारत मे आतंकवाद    वही दूसरी तरफ सेक्युलर के पुजारी कहूँ या मानवता के दुश्मन है

Thursday, 6 July 2017

सरकार को 20 हजार से अधिक मूल्यके गोल्ड, टीवी, फ्रिज की खरीद की देनी होगी जानकारी

‌वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिये अप्रत्यक्ष करों की चोरी पर लगाम लगाने के बाद केंद्र सरकार ने प्रत्यक्ष कर में सुधार की ओर कदम बढ़ाया है। इसके तहत अब ऑडिटरों को अपने क्लाइंट की ओर से आयकर विभाग में दर्ज किए जानेवाले रिटर्न में अचल संपत्ति के लिए 20 हजार रुपये से अधिक के हर लेन-देन की जानकारी मुहैया करानी होगी। इससे लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी और कर चोरी पर अंकुश लगेगा। वित्त वर्ष 2016-17 से लागू यह बदलाव 19 जुलाई, 2017 से अमल में आएगा।आयकर रिटर्न के साथ फाइल की जाने वाली ऑडिट टैक्स रिपोर्ट के लिए फार्म 3सीडी में संशोधन किया गया है, ताकि अचल संपत्ति के लिए 20 हजार रुपये से अधिक के हर लेन-देन को निर्धारित फार्मेट में दर्ज किया जा सके। ऑडिटर रिपोर्ट में कर्ज लेने वाले या जमाकर्ता का नाम, पता और स्थायी खाता संख्या (पैन) के साथ भुगतान के तरीके की भी विस्तृत जानकारी देनी होगी यानी यह बताना होगा कि भुगतान के लिए एकाउंट पेयी चेक या बेयरर चेक का इस्तेमाल किया गया है या फिर उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अंजाम दिया गया है। अब तक की व्यवस्था के अनुसार ऑडिटर को अचल संपत्ति के लोन या पुनर्भुगतान के मामले में 20 हजार रुपये से ज्यादा के लेन-देन की सिर्फ जानकारी देनी होती थी, लेकिन अब हर ऐसी जानकारी को तय फार्मेट में भरना होगा।  गौरतलब है कि आयकर कानून के तहत सालाना 50 लाख रुपये की कमाई करने वाले पेशेवरों और एक करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना अनिवार्य है। कंपनियों के मामले में आकलन वर्ष 2018-19 से टर्नओवर की सीमा बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दी गई है।

   सोनार GST का विरोध क्यो कर रहा है

मान लीजिये आप सुनार के पास गए आपने *10 ग्राम प्योर सोना 30000 रुपये का खरीदा।*
उस सोने को लेकर आप सुनार के पास हार बनवाने गए। सुनार ने आपसे 10 ग्राम सोना लिया और कहा की 2000 रुपये बनवाई लगेगी।
आपने *खुशी* से कहा ठीक है। उसके बाद सुनार ने *1 ग्राम सोना निकाल लिया* और 1 ग्राम का *टांका* लगा दिया। क्योंकि बिना टांके के आपका हार बन ही नहीं सकता।

*यानी की 1 ग्राम सोना 3000 रुपये का निकाल लिया* और 2000 रुपये आपसे *बनवाई अलग से* लेली।

यानी आपको *5000 रुपये का झटका* लग गया। अब आपके *30 हजार* रुपये सोने की कीमत मात्र *25 हजार* रुपये बची और सोना भी *1 ग्राम कम कम हो कर 9 ग्राम शेष बचा ।* 

बात यहीं खत्म नही हुई। उसके बाद *अगर* आप पुन: अपने सोने के हार को बेचने या कोई और आभूषण बनवाने पुन: उसी सुनार के पास जाते हैं तो वह पहले टांका काटने की बात करता है और सफाई करने के नाम पर *0.5 ग्राम सोना* और कम हो जाता है।

अब आपके पास मात्र *8.5 ग्राम* सोना ही बचता है। यानी की *30 हजार* का सोना मात्र *23500* रुपये का बचा।

आप जानते होंगे कि,

*30000 रुपये का सोना + 2000 रुपये बनवाई = 32000 रुपये ।*

*1 ग्राम का टांका कटा 3000 रुपए + 0.5 ग्राम पुन: बेचने या तुड़वाने पर कटा मतलब सफाई के नाम पर = 1500/=*

*शेष बचा सोना 8.5 ग्राम*

*यानी कीमत 32000 - 6500 का घाटा = 25500 रुपये*

*भारत सरकार की मंशा क्या है ?*

*GST* लगने पर सुनार को रसीद के आधार पर उपभोक्ता को पूरा सोना देना होगा।
और जितने ग्राम का टांका लगेगा उसका सोने के तोल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जैसा कि आपके सोने की तोल *10 ग्राम* है और टाका *1 ग्राम* का लगा तो सुनार को रसीद के आधार पर *11 ग्राम* वजन करके उपभोक्ता को देना होगा। इसी लिए सुनार हड़ताल पर है कि अब उनका *धोखाधड़ी* का *भेद* खुल जायेगा

Sunday, 25 June 2017

जीवन मे योग

        योग का शाब्दिक अर्थ जोड अर्थात जोडने से है जिस प्रकार एक एक बूँद जोडने से घडा भर जाया है वैसे ही मानव जीवन की हर श्वास उस बूँद के समान है जिससे घडा भरता है
      जब श्वास का जोड़ मन शरीर और प्रकृति से जिस अभ्यास या साधना से सम्भव हो तो ऐसे साधना अभ्यास को योग कहते है
         मन शरीर और प्रकृति को जोड़ने से हमारे शरीर मे एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है इससे जीवनी शक्ति जहाँ बड़ती है वही मन मे शान्ति और शरीर तनाव मुक्त हो जता है
        योग रूपी अमृत भारत की सनातन धरोवर है यह धरोवर ही रह गयी थी परन्तु वर्तमान समय मे आधुनिकता के चलते अनेको बीमारिया असाध्य रोगो से मानव जीवन ग्रसित हो गया
      जिस प्रकार आवश्यकता आविष्कार की जननी है उसीप्रकार रोगो से बचने का उपाय योग है जिसे पुनः प्रचलन मे लाने का कार्य बाबा रामदेव जी ने किया
      भारत वसुधैव कुटुम्बकम् केवल कहता ही नही अपितु सच्चे दिल से मानता है और इसके लिए हमेशा तत्पर रहता है      
        हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने समस्त मानव जाति को स्वस्थ व तनाव मुक्ति के लिए विश्व को अमृतमयी योग रूपी स्नेह दिया है जिसे विश्व ने 21 जून को योग दिवस मनाकर स्वीकार किया।