Artistic Talent

Artistic Talent
Artistic Talent

Wednesday, 1 July 2020

56 इंच सीने का प्रमाण गरीबों को अन्न से भी

कोरोना काल में जहां पर संपूर्ण विश्व तालाबंदी से जूझ रहा है ऐसे में गरीब जनता कैसे जीवित रहे उसे जीने के लिए आवश्यक वस्तुएं अन्न कैसे प्राप्त हो यह प्रश्न बड़ा ही चैलेंज वाला है क्योंकि इस समय सारे रोजगार फैक्ट्रियां मंद गति में हो गए हैं तथा रोज मजदूरी कर अपना पेट पालन करने वाले लोग उनके लिए रोजगार के अवसर वर्तमान समय में स्तब्ध से हो गए है ऐसी स्थिति में उनके परिवार का भरण पोषण करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। 
इस चुनौती को मानवीय मूल्यों पर स्वीकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3 माह का राशन सभी गरीबों को 
निशुल्क दिए जाने की घोषणा की थी और उसे समय से पूरा भी किया परंतु देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों के कारण स्थितियां अभी सामान्य नहीं हुई है बल्कि बिगड़ती जा रही है ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनः गरीबों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के माध्यम से आगामी 5 माह तक 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से देने का संकल्प लिया है यह कार्य बहुत ही साहसिक है क्योंकि वोट लेने के लिए जनता से सभी पार्टियां सुहाने लोहा ने वादे तो कर देते हैं परंतु समय बीते वह सभी वादे हवा हवाई हो जाते हैं गरीबों को पूरे देश के गरीबों को 8 माह तक लगातार उपलब्ध कराना एक 56 इंच के सीने वाला ही व्यक्ति कर सकता है क्योंकि गरीबों से वोट तो सभी पार्टियां चाहती हैं उन्हें लाली पॉप सभी दिखाते हैं परंतु वास्तविक जिंदगी में उनके उत्थान को मूर्त रूप देना  सबके बस की बात नहीं ऐसा पिछली सरकारों ने सिद्ध किया है परंतु  मोदी जी के आज आने के बाद के लिए उनके जीवन के लिए सार्थक प्रयास भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है जो बहुत ही अद्भुत है
 मोदी जी ने जितने भी वादे किए हैं उन वादों को पूरा कर रहे हैं यह देश का बच्चा-बच्चा इस बात को हृदय से स्वीकार कर रहा है अब समझने लगा
ऊऔ रोड मेहनत कर

No comments:

Post a Comment